जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने ‘विश्व दुग्ध दिवस’ के अवसर पर दी शुभकामनाएं
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- दूध को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल 1 जून के दिन 'विश्व दुग्ध दिवस' मनाया जाता है।
देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने ‘विश्व दुग्ध दिवस’ के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- सभी किसान भाइयों व पशुपालकों सहित समस्त दुग्ध उत्पादकों को ‘विश्व दुग्ध दिवस’ के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- दूध को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल 1 जून के दिन ‘विश्व दुग्ध दिवस’ मनाया जाता है। इस दिन को मनाने की शुरुआत वर्ष 2001 में हुई थी, जब संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन ने विश्व दुग्ध दिवस की स्थापना की थी। ‘विश्व दुग्ध दिवस’ मनाने के पीछे की वजह लोगों को दूध से होने वाले फायदे के बारे में बताना है। दूध पीना शरीर के लिए कई मायनों में फायदेमंद होता है। डॉक्टर्स भी कई बार बच्चों से लेकर बुजुर्ग लोगों को दूध पीने की सलाह देते हैं, क्योंकि दूध में कई तरह के विटामिन और प्रोटीन पाये जाते हैं।