वीर सावरकर की जयंती पर वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने अर्पित किये श्रद्धासुमन
अजय सोनकर ने कहा- वीर सावरकर भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रिम पंक्ति के सेनानी एवं प्रखर राष्ट्रवादी नेता थे। उनका संपूर्ण जीवन स्वराज की प्राप्ति के लिए संघर्ष करते हुए व्यतीत हुआ, वे विश्वभर के क्रांतिकारियों में अद्वितीय थे।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने देश के महान क्रांतिकारी वीर सावरकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सादर नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा- देश के महान क्रांतिकारी, मां भारती के वीर सपूत, दृढ़ राजनेता, ओजस्वी वक्ता व समर्पित समाज सुधारक विनायक दामोदर सावरकर जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने हिंदुत्व आइकन विनायक दामोदर सावरकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भारत देश की स्वतंत्रता और अखंडता के प्रति वीर सावरकर के अटूट समर्पण को हमेशा याद किया जाएगा। उनका योगदान हमें देश हित में कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। हिंदू महासभा के अग्रणी नेता सावरकर के आदर्श भाजपा के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि वीर सावरकर भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रिम पंक्ति के सेनानी एवं प्रखर राष्ट्रवादी नेता थे। उनका संपूर्ण जीवन स्वराज की प्राप्ति के लिए संघर्ष करते हुए व्यतीत हुआ, वे विश्वभर के क्रांतिकारियों में अद्वितीय थे। हिंदुत्व विचारधारा के अग्रणी समर्थक सावरकर का जन्म 28 मई 1883 में महाराष्ट्र में हुआ था और 26 फरवरी 1966 में उनकी मृत्यु हो गई थी।