उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी बारिश को लेकर जारी हुआ अलर्ट

देहरादून। उत्तराखंड में पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में अगले चार दिन तक भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग की ओर से संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने से कहीं-कहीं सड़कों और राजमार्ग के अवरुद्ध होने की आशंका भी जताई गई है। मैदानी इलाकों से लेकर पर्वतीय इलाकों में बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 26 जून को प्रदेश के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और कई दौर की बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 27 और 28 जून को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में बारिश का येलो अलर्ट है। 29 जून को भी प्रदेश भर में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं राजधानी देहरादून में सोमवार सुबह शुरू हुई भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। दूनघाटी में हो रही तेज वर्षा की वजह से जगह-जगह जलभराव हो गया है। आलम ये है कि कईं जगह लोगों के घरों में पानी घुस गया है। वहीं जनपद में नदी व नालें उफान पर हैं। नगर के घंटाघर, दर्शनलाल चौक, तहसील चौक, प्रिंस चौक, दून अस्पताल चौक, बुद्धा चौक और तिब्बती मार्केट आदि कईं जगहों पर घुटनों तक पानी भर गया है जिससे स्थानीय लोगों व राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button