नरेंद्र मोदी ने दशाश्वमेध घाट पर की पूजा-अर्चना, इस नक्षत्र में करेंगे नामांकन

नामांकन के बाद वह रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में पीएम मोदी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे।

वाराणसी। लोकसभा चुनाव 2024 के तहत 4 फेज की वोटिंग समाप्त हो चुकी है। चौथे चरण के बाद 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 379 सीट पर अब तक मतदान पूरा हो चुका है। वहीं, बची हुई सीटों पर आगामी 4 चरणों में मतदान होंगे। इसी क्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन भरने वाले हैं। पीएम मोदी के नामांकन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। भाजपा के तमाम दिग्गज नेता, मुख्यमंत्री आदि पीएम के नामांकन में पहुंचने वाले हैं।

पीएम ने दशास्वमेध घाट पर की पूजा

पीएम मोदी ने वाराणसी में गंगा किनारे दशास्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना की है। यहां का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद से पीएम मोदी का क्रूज से नमो घाट तक जाना भी प्रस्तावित है। यहां से प्रधानमंत्री मोदी भगवान काल भैरव मंदिर जाएंगे और फिर उनसे अनुमति लेकर वहां से नामांकन करने कलेक्ट्रेट जाएंगे। नामांकन के बाद वह रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में पीएम मोदी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे। पीएम मोदी का पूजा करते वीडियो भी सामने आया है।

शुभ है पुष्य नक्षत्र

मंगलवार को पड़ने वाली गंगा सप्तमी के अवसर पर प्रधानमंत्री के गंगा नदी में पवित्र स्नान करने की भी उम्मीद है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन किए गए किसी भी कार्य से मनोकामनाएं पूरी होती हैं। पुष्य नक्षत्र के दौरान किया गया कोई भी कार्य शुभ माना जाता है और सफल होने की संभावना होती है। इस शुभ संयोग में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

कौन-कौन होंगे शामिल?

पीएम मोदी के नामांकन में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत देश के करीब 12 मुख्यमंत्रियों के शामिल हो सकते हैं। इसमें भाजपा शासित राज्य और गठबंधन वाले राज्यों के सीएम भी शामिल हो सकते हैं। इनके अलावा भाजपा के तमाम दिग्गज और वरिष्ठ नेता भी नामांकन में पहुंचने वाले हैं। हालांकि, बिहार सीएम नीतीश कुमार की तबीयत खराब है। इस कारण वह नामांकन में शामिल नहीं होंगे।

Related Articles

Back to top button