राष्ट्रीय प्रौद्योगिक दिवस पर जनसेवी अजय सोनकर ने दी शुभकामनाएं

अजय सोनकर ने कहा- देश के सभी वैज्ञानिकों, तकनीकी विशेषज्ञों तथा समस्त देशवासियों को ‘‘राष्‍ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस’’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने ‘राष्ट्रीय प्रौद्योगिक दिवस’ के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- देश के सभी वैज्ञानिकों, तकनीकी विशेषज्ञों तथा समस्त देशवासियों को ‘‘राष्‍ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस’’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

उन्होंने कहा कि आज के दिन ही वर्ष 1998 में देश के पूर्व प्रधनमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व में भारत ने सफल पोखरण परमाणु परीक्षण कर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था। इस घटना के बाद भारत विश्व के सबसे शक्तिशाली देशों की श्रेणी में स्थापित हो गया था।

अजय सोनकर ने सभी से आह्वान करते हुए कहा कि आइए, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर पुनः ये संकल्प लें कि आधुनिक, शक्तिशाली और समर्थ भारत बनाने के लिए हर युवा अपने सामर्थ्य को भारत के सामर्थ्य का हिस्सा बनाएं।

Related Articles

Back to top button