समस्त देशवासियों को भव्य श्री राम मंदिर में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की हार्दिक शुभकामनाएं : डॉ. अभिनव कपूर
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि श्री राम मंदिर के रुप में सनातन संस्कृति के वैभव की पुनर्स्थापना का साक्षी बनना हम सभी के लिए परम सौभाग्य का क्षण है।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- समस्त देश वासियों को पावन अयोध्या धाम में भव्य श्री राम मंदिर में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ दिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि 500 वर्षों के लंबे संघर्ष व अनेक रामभक्तों के बलिदानों के बाद इस भव्य व दिव्य महोत्सव का साक्षी बनकर अत्यंत प्रफुल्लित व हर्षित हूँ। राम जन-जन के हैं, राम हर कण में हैं। इस पावन अवसर पर चहुँदिशि आनंद, उत्साह तथा उल्लास है, संपूर्ण जगत में एक अलग ही तरंग और उमंग है।
उन्होंने कहा कि श्री राम मंदिर के रुप में सनातन संस्कृति के वैभव की पुनर्स्थापना का साक्षी बनना हम सभी के लिए परम सौभाग्य का क्षण है। आज हम सभी राम भक्तों का वर्षों का इंतजार खत्म हुआ है, अयोध्या में श्रीराम जी की जन्मभूमि भव्य राम मंदिर बनने का सपना पूरा हुआ है। हजारों साधु संतों राम भक्तों, सनातन प्रेमियों के बलिदान के उपरांत इस पुण्य दिन के हम सब साक्षी बन रहे हैं।