अदम्य साहस और स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत्-शत् नमन : डॉ. अभिनव कपूर
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि राष्ट्र की रक्षा के लिए महाराणा प्रताप का संघर्ष और महान बलिदान अविस्मरणीय है।
देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने देश के महान योद्धा महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए सादर नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना जीवन अर्पण करने वाले, अदम्य साहस और स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत्-शत् नमन।
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर उनका स्मरण करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप हिन्दू सिरमौर, महावीर, अद्वितीय योद्धा, सफल कूटनीतिज्ञ और कुशल प्रशासक थे।
उन्होंने कहा कि राष्ट्र की रक्षा के लिए महाराणा प्रताप का संघर्ष और महान बलिदान अविस्मरणीय है। साहस, समर्पण और स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप की यह गौरवगाथा देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेगी।