इंदिरा कॉलोनी स्थित अपने कार्यालय में आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु कैम्प लगवायेंगे अजय सोनकर
जनसेवी अजय सोनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर रविवार को प्रातः 11: 00 बजे से सांय 5:00 तक आयोजित किया जाएगा।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई जनसेवा के कार्यों के लिए पहचाने जाते हैं। उन्होंने अपने क्षेत्र में अनेक जनहित एवं विकास के कार्य करवाए हैं।
इसी क्रम में आम जनता को राहत प्रदान करते हुए पूर्व पार्षद अजय सोनकर इंदिरा कॉलोनी स्थित अपने कार्यालय में आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु एक कैम्प लगवाने जा रहे हैं।
इस आयुष्मान शिविर का आयोजन रविवार, दिनांक 21 जनवरी 2024 को वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व पार्षद अजय सोनकर (घोंचू भाई) के इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला स्थित कार्यालय में किया जा रहा है।
जनसेवी अजय सोनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर रविवार को प्रातः 11: 00 बजे से सांय 5:00 तक आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने क्षेत्र की समस्त जनता से निवेदन करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं एवं मोदी सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही आयुष्मान योजना का लाभ उठाएं।