‘विश्व वर्षावन दिवस’ के अवसर पर जनसेवी अजय सोनकर ने दी शुभकामनाएं

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने समस्त देशवासियों को ‘विश्व वर्षावन दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- आप सभी को ‘विश्व वर्षावन दिवस’ के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि आइए, इस अवसर पर देश की मिट्टी और वन संपदा के संरक्षण का संकल्प लें। साथ ही अपने आस-पास पाए जाने वाले पेड़-पौधों, पक्षियों एवं अन्य वन्य जीवों की रक्षा करें।
उन्होंने कहा कि विश्व वर्षावन दिवस एक वार्षिक उत्सव है जो प्रत्येक वर्ष 22 जून को मनाया जाता है। यह वर्षावनों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उनके संरक्षण और टिकाऊ प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। वर्षावन ताजे पानी और स्वच्छ हवा जैसे कई संसाधनों का स्रोत हैं।