इंदिरा कॉलोनी में निकाली गई कलश यात्रा में अजय सोनकर ने किया प्रतिभाग

अक्षत कलश यात्रा के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर हाथों में ध्वज लिये एवं सिर पर कलश लेकर यात्रा में पैदल चलते हुए नजर आये।

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला में निकाली गई अक्षत कलश यात्रा में प्रतिभाग किया। इस कलश यात्रा का शुभारंभ भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या से किया गया है।

गुरूवार को वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला में भगवान श्री राम की अक्षत कलश यात्रा बड़े ही उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। इस पावन कलश यात्रा में भाजपा करनपुर मंडल के कोषाध्यक्ष अजय सोनकर ने भी प्रतिभाग किया। इस दौरान माहौल ‘जय श्री राम’ के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।

वहीं अक्षत कलश यात्रा के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर हाथों में ध्वज लिये एवं सिर पर कलश लेकर यात्रा में पैदल चलते हुए नजर आये। उन्होंने कहा कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, ये हम सभी भारतीयों के लिए गौरवशाली क्षण है। वर्षों बाद श्री रामलला अपने मंदिर में विराजने जा रहे हैं।

पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। देवभूमि उत्तराखंड के लोगों में भी इस समारोह को लेकर विशेष उमंग एवं ऊर्जा का माहौल है। उन्होंने समस्त जनता से अपील की है कि 22 जनवरी को दीपोत्सव के साथ ही विभिन्न आयोजन इस अवधि में करें।

इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला क्षेत्र में आयोजित की गई अक्षत कलश यात्रा के दौरान भारी संख्या में भगवान श्री राम के भक्त, पूर्व पार्षद अजय सोनकर के समर्थक एवं स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button