नया साल सभी को नई खुशियां, उत्तम स्वास्थ्य और मनोवांछित सफलता प्रदान करें : अजय सोनकर
अजय सोनकर ने कहा- आइए, नव वर्ष के इस शुभ अवसर पर हम सभी देश व प्रदेश को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लें।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने “नव वर्ष 2024” के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा- आप सभी को “नव वर्ष 2024” की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ईश्वर से यही प्रार्थना है कि यह वर्ष सभी प्रदेश एवं देशवासियों के लिए आनंदमय, शांतिमय, सुखमय और मंगलमय हो। सभी के जीवन में ऋद्धि-सिद्धि और सुख-समृद्धि आए।
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि नई उम्मीदों, आशाओं और आकांक्षाओं के साथ एक नये वर्ष का शुभारंभ हो चुका है। ये नया साल सभी को नई खुशियां, उत्तम स्वास्थ्य और मनोवांछित सफलता प्रदान करें। आइए, नव वर्ष के इस शुभ अवसर पर हम सभी देश व प्रदेश को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लें।