‘विश्व एथनिक दिवस’ पर जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने दी शुभकामनाएं

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक एवं ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अभिनव कपूर ने ‘विश्व एथनिक दिवस’ के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- आप सभी को ‘विश्व एथनिक दिवस’ के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। विश्वभर में अलग-अलग क्षेत्रों की ऐतिहासिक विरासत, सभ्यता, कला और संस्कृति के संरक्षण का अभिनव प्रयास है ‘विश्व एथनिक दिवस’।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष 19 जून को दुनिया के कई देशों में ‘विश्व एथनिक दिवस’ मनाया जाता है। विश्व की संस्कृति के संरक्षण के उद्देश्य से इस दिन को मनाए जाने की घोषणा की गई। इस दिन को विश्व भर में अलग-अलग क्षेत्रों की ऐतिहासिक विरासत, सभ्यता, मानव जाति विज्ञान, कला, संस्कृति, पारंपरिक परिधान और आभूषण आदि के संरक्षण एवं उनको सहेजने के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है।
डॉ. अभिनव कपूर ने सभी से आह्वान करते हुए कहा कि इस ‘विश्व एथनिक दिवस’ पर आइए, विश्व में अलग-अलग क्षेत्रों की ऐतिहासिक विरासत, सभ्यता, मानव जाति विज्ञान, कला और संस्कृति के संरक्षण और उनको सहेजने के लिए लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करने का संकल्प लें।