सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने अर्पित की श्रद्धांजलि
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का जीवन चिरकाल तक देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा। देश सदैव उनका ऋणी रहेगा।
देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सादर नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक, महान स्वतंत्रता सेनानी व भारत रत्न लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत्-शत् नमन।
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि आधुनिक भारत के महान शिल्पकार, लौह पुरुष ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने अपने कठोर परिश्रम, दृढ़ इच्छा-शक्ति और दूरदर्शिता से रियासतों में बंटे देश को एक सूत्र में पिरोने का भगीरथ कार्य किया था। उनके द्वारा देशहित में किये गये महान कार्यों को युगों-युगों तक याद किया जायेगा। सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का जीवन चिरकाल तक देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा। देश सदैव उनका ऋणी रहेगा।