गुरू नानक देव जी के जन्मोत्सव एवं प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं : अजय सोनकर
अजय सोनकर ने कहा- गुरुपर्व के पावन अवसर पर गुरु नानक देव जी आपको साहस प्रदान करें, ताकि आप बुराई से लड़ सकें और हमेशा सच्चाई का साथ दे सकें।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने समस्त देशवासियों को गुरू नानक देव जी के जन्मोत्सव एवं प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा- सिख धर्म के संस्थापक एवं सिखों के पहले धर्मगुरू गुरू नानक देव जी के जन्मोत्सव एवं प्रकाश पर्व के अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी ने सामाजिक रूढ़ियों और कुप्रथाओं का विरोध कर समानता के क्षेत्र में नवाचार कायम किया। उनके व्यक्तित्व की बहुमुखी प्रतिभा, आध्यात्मिक चिंतन और सिद्धान्त आज भी प्रासंगिक हैं।
भाजपा करनपुर मंडल के कोषाध्यक्ष अजय सोनकर ने कहा- गुरुपर्व के पावन अवसर पर गुरु नानक देव जी आपको साहस प्रदान करें, ताकि आप बुराई से लड़ सकें और हमेशा सच्चाई का साथ दे सकें। गुरु नानक देव जी का आध्यात्मिक आशीर्वाद सदैव आपका मार्ग रोशन करे, यही कामना है।