बदमाशों ने दिनदहाड़े दो लोगों को गोली मारी, बुजुर्ग ने मौके पर तोड़ा दम

देहरादून। कोतवाली क्षेत्र के डुमेट गांव में शनिवार को सुबह दो युवकों ने दो लोगों को गोली मार दी, जिससे एक की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। दोनों युवक हरियाणा नंबर की कार से पहुंचे थे। बाद में पुलिस ने दो लोगों को रायपुर क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस का कहना है कि जमीन के विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया। सुबह 11 बजे डुमेट गांव निवासी रूप सिंह के घर के बाहर हरियाणा नंबर की कार आकर रुकी और उससे उतरकर दो युवक घर के पीछे भूमि पर पहुंचे और अपनी बताने लगे, इस पर महिला ने एतराज जताया। जिससे विवाद शुरू हो गया। हंगामा देख गांव के बघेल सिंह (65) पहुंचे और युवकों को विवाद न करने को कहा।

इस पर युवक बुजुर्ग से उलझ गए। तभी अतुल नामक युवक भी पहुंच गया। इसी बीच एक युवक ने हवा में कई फायर कर दिए। जिससे गांव के अन्य लोग भी पहुंच गए। बघेल सिंह और अतुल ने विरोध किया तो दोनों युवकों ने कई राउंड फायर कर दिए। जिसमें बघेल सिंह के सीने में और अतुल के कंधे में गोली लग गई। दोनों युवक मौके पर कार छोड़कर गांव के युवक की स्कूटी छीन कर फरार हो गए। लहूलुहान बघेल और अतुल को अस्पताल ले जाया गया, तब तक बघेल सिंह ने दम तोड़ दिया।

देर रात को पुलिस ने रायपुर थाना क्षेत्र से दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, तीसरे की तलाश जारी है। रिंग रोड के आसपास के जंगल में उसके छिपने की आशंका में एसएसपी अजय सिंह के साथ टीम कांबिंग में लगी रही।

Related Articles

Back to top button