जनहित से जुड़े कार्यों को पूर्ण करवाने में खजान दास जी ने दिया अपना पूर्ण सहयोग : अजय सोनकर

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवक, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वार्ड संख्या 18 इदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने राजपुर रोड विधायक खजान दास के जन्मदिन पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- ‘‘भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र के यशस्वी विधायक माननीय खजान दास जी के जन्मदिन पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आप सदैव स्वस्थ रहें एवं दीर्घायु हों ईश्वर से यही कामना है।’’

भाजपा करनपुर मंडल के कोषाध्यक्ष अजय सोनकर के कहा- बेहद सरल व्यवहार, दयालु हृदय एवं परोपकारी स्वभाव के धनी माननीय खजान दास जी ने अपने द्वारा किये गये महान कार्यों के चलते आम जनता के बीच अलग छवि बनाई है। उन्होंने राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करवाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है। यही वजह है कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें लगातार दूसरी बार विधायक चुनकर सेवा का मौका दिया है।

पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला क्षेत्र में विकास एवं जनहित से जुड़े कार्यों को पूर्ण करवाने में खजान दास जी ने अपना पूर्ण सहयोग उन्हें प्रदान किया, जिस वजह से वे क्षेत्र वासियों की अनेक समस्याओं का निवारण कर पाये। उन्हें आशा व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी माननीय विधायक जी का मार्गदर्शन, सहयोग एवं आर्शीवाद उन्हें मिलता रहेगा।

Related Articles

Back to top button