आप सभी को शरद पूर्णिमा एवं महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं : अजय सोनकर
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि की जयंती इस साल 28 अक्टूबर (शनिवार) यानि आज मनाई जा रही है।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18, इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ़ घोंचू भाई ने शरद पूर्णिमा एवं वाल्मीकि जयंती के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- आप सभी को शरद पूर्णिमा एवं महाकाव्य रामायण के रचियता महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती इस साल 28 अक्टूबर (शनिवार) यानि आज मनाई जा रही है। रामायण संस्कृत का पहला महाकाव्य है। हर साल शरद पूर्णिमा के दिन ही वाल्मीकि जयंती मनाई जाती है।
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा कि महाकाव्य रामायण के रचयिता आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर भावपूर्ण स्मरण। वाल्मीकि जी का जीवन दर्शन तथा प्रेम, तप, त्याग, बलिदान और समर्पण की भावनाओं से आलोकित उनकी रचनाएं, हमें सदैव सच्चाई और सत्कर्म के सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती रहेंगी।