जनसेवी अजय सोनकर ने ‘अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस’ पर दिया विशेष संदेश

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18, इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ़ घोंचू भाई ने ‘अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस’ के अवसर पर आमजन को जागरूक करने हेतु विशेष संदेश दिया है।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- ‘अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस’ पर गरीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए एक साथ आएं और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद करें। इसके साथ ही इस दिशा में निजी और सामुदायिक प्रयासों को तेज व सघन करने का संकल्प लें।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा- गरीबी से जूझ रहे और गरीबी में जीवन यापन कर रहे लोगों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 17 अक्टूबर को दुनियाभर में ‘अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस’ मनाया जाता है। गरीबी एक ऐसी अवस्था या स्थिति है जिसमें व्यक्ति के पास वित्तीय संसाधनों की कमी होती है और वह बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम नहीं होता है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य विकासशील देशों में गरीबी दूर करना है।
उन्होंने कहा कि ‘अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस’ गरीबी और मानव अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। गरीबी में जीवन यापन करने वाले लोगों से जुड़ी समस्याओं को समझने और इसे समाप्त करने के लिए सामूहिक प्रतिबद्धता की पुष्टि करने के लक्ष्य के साथ इस दिन विभिन्न संगठनों के लोग इकट्ठा होते हैं। इस दिन की शुरुआत वर्ष 1987 में पेरिस, फ्रांस में हुई थी। यह दिन गरीबी के पीड़ितों को सम्मानित करने के लिए ट्रोकाडेरो के ह्यूमन राइट्स एंड लिबर्टीज प्लाजा में मनाया गया।