पिथौरागढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

पिथौरागढ़। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ के कुमौड़ में स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया तथा भजन कीर्तन में प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री ने बजरंगबली हनुमान से जनपद सहित प्रदेश की खुशहाली व सुख शान्ति की मंगल कामना की। उन्होंने मंदिर परिसर में उपस्थित संत गणों एवं भक्तगणों से बातचीत की तथा उनकी कुशलक्षेम पूछी।
इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा, जिलाधिकारी रीना जोशी, गणमान्य व्यक्ति गिरीश जोशी आदि उपस्थित थे।