पिथौरागढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

पिथौरागढ़। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 12 अक्टूबर को प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगर पिथौरागढ़ पहुंच कर प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने नैनी सैनी एयरपोर्ट पर वायुयान लैंडिंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने जनसभा स्थल पिथौरागढ़ स्थित एसएस वल्दिया स्पोटर्स स्टेडियम में मंच व्यवस्था, सीटिंग अरेंजमेंट, साउंड व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, टेण्ट, पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं त्रुटि रहित करने सहित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, जिलाधिकारी रीना जोशी, मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी, विधायक डीडीहाट बिशन सिंह चौपाल, गणमान्य व्यक्ति गिरीश जोशी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button