उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, देहरादून में कल बंद रहेंगे स्कूल
प्रदेश में भारी बारिश के कारण बाढ़, भूस्खलन, जलभराव एवं अन्य आपदा जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। लिहाजा कई जिलों में एहतियात बरतते हुए स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
देहरादून। उत्तराखंड में बिगड़े मौसम का मिजाज फिलहाल सुधरता हुआ नजर नहीं आ रहा है। वहीं प्रदेश में खराब मौसम के चलते अगले दो दिन भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम की दुश्वारियों को देखते हुए देहरादून, पौड़ी और अन्य कई जनपदों में 12वीं तक के स्कूल बुधवार को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर और हरिद्वार में 23 व 24 अगस्त को भारी बारिश का रेड अलर्ड जारी किया है।
प्रदेश में भारी बारिश के कारण बाढ़, भूस्खलन, जलभराव एवं अन्य आपदा जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। लिहाजा कई जिलों में एहतियात बरतते हुए स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।