डॉ. अभिनव कपूर ने पिथौरागढ़ की घटना पर जताया गुस्सा, कही ये बात
देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में एक शर्मनाक घटना ने गुरु और शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने का कार्य किया है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एक कंप्यूटर टीचर ने नाबालिक छात्रा के घर में घुसकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना के प्रकाश में आने के बाद प्रदेश भर में रोष व्याप्त है।
वहीं इस प्रकरण पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।
डॉ. अभिनव कपूर ने इस घटना पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि पिथौरागढ़ में हुई इस वारदात ने गुरु और शिष्या के रिश्ते को तार-तार कर दिया है। वाकई यह घटना बेहद शर्मनाक है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि शिक्षक के रूप में छिपे हैवान को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमारी हिन्दुस्तानी संस्कृति व हमारे समाज में गुरु को ईश्वर से पहले स्थान दिया गया है। वहीं कुछ लोग इस पद की गरिमा को गिराने पर तुले हैं, ऐसे लोग क्षमा के योग्य नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कानून में फांसी से भी बढ़कर यदि कोई सज़ा हो तो वो ऐसे पापियों को दी जानी चाहिए।