समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं : डॉ. अभिनव कपूर
डॉ. अभिनव कपूर ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश की आजादी एवं मां भारती की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले महानायकों का स्मरण करते हुए उन्हें सादर नमन किया एवं श्रद्धासुमन अर्पित किये।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- आप सभी देशवासियों को आज़ादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इसके साथ ही मां भारती को गुलामी की बेड़ियों से आजादी दिलाने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों को कोटि-कोटि नमन।
डॉ. अभिनव कपूर ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश की आजादी एवं मां भारती की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले महानायकों का स्मरण करते हुए उन्हें सादर नमन किया एवं श्रद्धासुमन अर्पित किये। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग व बलिदान की वजह से ही आज हम सब आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं।
डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि अमर बलिदानियों के सपनों के अनुरूप राष्ट्र बनाने एवं देश को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी देशवासियों को देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा। आपसी मतभेद, द्वेष और जाति-धर्म के भेदभाव को भुलाकर व एकजुट होकर देशहित में कार्य करने होंगे जिससे हमारी भावी पीढ़ियां भी प्रेरणा ले सकें। तभी सही मायनों में असली स्वतंत्रता का अर्थ सार्थक हो पायेगा।