1857 की क्रांति में धौलाना में शहीद हुए अमर बलिदानियों को सादर नमन: डॉ. अभिनव कपूर

जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- यद्यपि विशिष्ट धौलाना के शहीदों के नाम इतिहास के पन्नों में कम मिलते हैं, पर यह वो स्थान है जहाँ अनेक देशभक्तों ने अपने खून से आज़ादी की नींव रखी।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने 1857 की क्रांति के दौरान धौलाना क्षेत्र में शहीद हुए अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि देते हुए सादर नमन किया।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- देश की आज़ादी के लिए 1857 की क्रांति में धौलाना क्षेत्र में माँ भारती के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले अमर बलिदानियों को विनम्र श्रद्धांजलि एवं शत-शत नमन।

जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- यद्यपि विशिष्ट धौलाना के शहीदों के नाम इतिहास के पन्नों में कम मिलते हैं, पर यह वो स्थान है जहाँ अनेक देशभक्तों ने अपने खून से आज़ादी की नींव रखी, जैसे कोतवाल धन सिंह गुर्जर (मेरठ), मंगल पांडे (बैरकपुर), रानी लक्ष्मीबाई (झांसी), तात्या टोपे, कुंवर सिंह (बिहार) जैसे महान नेताओं ने इस क्रांति को दिशा दी, इनके बलिदान से प्रेरणा लेकर धौलाना के वीरों ने भी मातृभूमि के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया, उनका शौर्य सदैव अमर रहेगा। 

डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- धौलाना और आसपास के क्षेत्रों में भी स्थानीय जमींदारों, किसानों और आम जनता ने अंग्रेजों के खिलाफ़ आवाज़ उठाई, जिनमें कई वीर अपने प्राणों की आहुति देकर अमर हो गए। कई शहीदों के नाम इतिहास में दर्ज नहीं हो पाए, लेकिन उनका बलिदान देश के लिए अमूल्य है। धौलाना के उन सभी गुमनाम और ज्ञात बलिदानियों को कोटिशः नमन, जिन्होंने माँ भारती की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उनका शौर्य और त्याग हमें सदैव प्रेरणा देता रहेगा। 

Related Articles

Back to top button