‘अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस’ के अवसर पर जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने दी शुभकामनाएं
डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि युवा शक्ति से ही देश की उन्नति होती है। इस दिन को मनाने का मकसद सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों पर युवाओं की भागीदारी बढ़ाना है।
देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने ‘अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस’ के अवसर पर समस्त युवाओं को शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर देश के युवाओं के नाम जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- “अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर उत्साह, साहस और उमंग के पर्याय सभी युवाओं को हार्दिक शुभकामनाएं।”
उन्होंने समस्त युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि ‘अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस’ के इस अवसर पर अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाकर राष्ट्र के नवनिर्माण में अपनी सर्वोच्च भागीदारी निभाने का संकल्प लें।
डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि युवा शक्ति से ही देश की उन्नति होती है। इस दिन को मनाने का मकसद सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों पर युवाओं की भागीदारी बढ़ाना है। युवाओं को उनका महत्व बताना व देश के विकास में उन्हें अपनी भूमिका समझाना बहुत जरूरी है। सभी युवा राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए देश को आगे ले जाने में सार्थक पहल करें एवं अपने व राष्ट्र के भविष्य के निर्माण का कार्य करें।