जीआरडी एकेडमी प्रेमनगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिक उत्सव

स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वहां उपस्थित लोगों को तालियां बजाने पर विवश कर दिया। इस दौरान मुख्य अतिथि श्रीमती लता गुप्ता ने शानदार प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया।

देहरादून। जीआरडी एकेडमी प्रेमनगर में मंगलवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी विभिन्न प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ जीआरडी ग्रुप की प्रशासनिक निदेशक श्रीमती लता गुप्ता ने मुख्य अतिथि के तौर पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया। उनके अलावा जीआरडी कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. प्रियंका चौधरी एवं जीआरडी एकेडमी के प्रधानाचार्य डॉ. अभिनव कपूर ने भी कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर दीप प्रज्वलित किया।

इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न गीतों पर थिरककर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वहां उपस्थित लोगों को तालियां बजाने पर विवश कर दिया। इस दौरान मुख्य अतिथि श्रीमती लता गुप्ता ने शानदार प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया।

कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्रीमती लता गुप्ता ने कहा, जीआरडी एकेडमी ने पिछले बहुत ही कम समय में बड़ी प्रसिद्धि प्राप्त की है। उन्होंने कहा, विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अभिनव कपूर, स्कूल के सभी कर्मठ शिक्षकों व मेहनती कर्मचारियों की कड़ी मेहनत की वजह से ही यह कार्य संभव हो पाया है। आप सभी के द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है, इस कार्य की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम ही है। आप सभी बधाई के पात्र हैं।

वहीं कार्यक्रम में उपस्थित जीआरडी डिग्री कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. प्रियंका चौधरी ने कहा, स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. अभिनव कपूर के मार्गदर्शन में स्कूल के सभी शिक्षक अपने विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। जिस वजह से यहाँ पढ़ने वाले सभी विद्यार्थी आज सही ज्ञान व अनुशासन प्राप्त कर अपनी बुद्धि व जीवन का विकास कर रहे हैं।

वार्षिक उत्सव के दौरान अपने संबोधन में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अभिनव कपूर ने कहा, जीआरडी एकेडमी के सभी विद्यार्थियों को यहाँ सही ज्ञान व बेहतर शिक्षा देने का प्रयास किया जाता है। यहाँ बच्चों को प्रैक्टिकल एजुकेशन मुहैया करवाने पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। हमारे सभी शिक्षक बच्चों पर काफी मेहनत कर उन्हें बेहतर इंसान बनाने व उनके व्यक्तित्व का विकास करने का कार्य कर रहे हैं। आज जीआरडी एकेडमी ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। स्वयं अभिभावकगण भी इस बात को महसूस कर स्वीकार कर रहे हैं।

वार्षिक उत्सव के आयोजन के दौरान सिमरन, रश्मी, सारिका डंग, मानसी, नीलम, अनीशा, सलोनी, शिवानी एवं मनीष आदि शिक्षकगण, स्कूल के कर्मचारी और काफी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावकगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button