शादी समारोह से लौट रहे योग शिक्षक की कार दुर्घटना में हुई मौत

थत्यूड़-मसूरी रोड पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। शादी समारोह से लौट रहे योग शिक्षक इस हादसे में मौत हो गई।

टिहरी गढ़वाल। जनपद की थत्यूड़ तहसील के अंतर्गत थत्यूड़–मसूरी–देहरादून मोटर मार्ग पर सटागाड़ के निकट देर रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार अमित पवार (32 वर्ष), पुत्र सबल सिंह पवार, निवासी ग्राम अलमस की मौके पर ही मौत हो गई।

अमित पंवार अलमस गांव से ओडारसू गांव में एक शादी समारोह में गए थे। देर रात वह वापस अपने गांव लौट रहे थे, तभी लगभग 4 किलोमीटर दूर सटागाड़ के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।

दुर्घटना का पता सुबह तब चला जब बाजार क्षेत्र से कुछ स्थानीय लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले। उन्होंने हादसे की सूचना थाना थत्यूड़ पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से अमित पवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ पहुंचाया।

थानाध्यक्ष महावीर रावत ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल मसूरी में किया जाएगा।

अमित पवार मसूरी के प्रसिद्ध सेंट जॉर्ज स्कूल में योग शिक्षक के रूप में कार्यरत थे और परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे। दुर्घटना की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया। माता-पिता अपने इकलौते बेटे की मौत से गहरे सदमे में हैं।

Related Articles

Back to top button