महान समाज सेवक महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर डॉ. अभिनव कपूर ने अर्पित किये श्रद्धा सुमन
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- क्रांतिसूर्य महात्मा ज्योतिबा फुले ने गरीब, दलित व पिछड़े वर्ग के उत्थान तथा सामाजिक जड़ताओं व कुरीतियों को दूर करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने महान समाज सेवक महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सादर नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- देश में सामाजिक क्रांति के अग्रदूत, दलितों और महिलाओं के उत्थान को सदैव समर्पित रहने वाले महान समाज सेवक, दार्शनिक व सत्यशोधक समाज के संस्थापक महात्मा ज्योतिबा फुले जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं कोटिशः वंदन।

जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- क्रांतिसूर्य महात्मा ज्योतिबा फुले ने गरीब, दलित व पिछड़े वर्ग के उत्थान तथा सामाजिक जड़ताओं व कुरीतियों को दूर करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। साथ ही महिलाओं के कल्याण व उनकी शिक्षा को बढ़ावा देने में भी अहम योगदान दिया। देशहित व जनहित में उनके द्वारा दिये गए महान योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।




