सभी श्रद्धालुओं को ‘शारदीय नवरात्रि’ की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं : डॉ. अभिनव कपूर

जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा, जगद्धात्री माँ भगवती की उपासना के पावन पर्व 'शारदीय नवरात्रि' के प्रथम दिवस पर माँ शैलपुत्री से प्रार्थना है कि सभी के जीवन में संयम, साहस और संकल्प का बीज अंकुरित हो।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने ‘शारदीय नवरात्रि’ के पावन अवसर पर सभी श्रद्धालुओं और समस्त देश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

इस पावन अवसर पर जारी अपने संदेश में शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने कहा, सभी श्रद्धालुओं एवं समस्त देश वासियों को माँ भगवती जगदम्बा की आराधना व उपासना के पावन पर्व ‘शारदीय नवरात्रि’ की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं! माँ सभी के जीवन को सुख, स्वास्थ्य और सौभाग्य के आशीर्वाद से अभिसिंचित करें, यही प्रार्थना है।

जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा, जगद्धात्री माँ भगवती की उपासना के पावन पर्व ‘शारदीय नवरात्रि’ के प्रथम दिवस पर माँ शैलपुत्री से प्रार्थना है कि सभी के जीवन में संयम, साहस और संकल्प का बीज अंकुरित हो। माँ की कृपा से अखिल विश्व सुख, शांति और समृद्धि की किरणों से आलोकित हो। शुभ नवरात्रि! जय माता की!

इसके साथ ही डॉ. अभिनव कपूर ने महाराजा अग्रसेन की जयंती पर उन्हें नमन किया। डॉ. अभिनव कपूर ने कहा, समरसता और समता के शाश्वत शिल्पी, लोकमंगल और लोक-कल्याण के अमर अग्रदूत महाराजा अग्रसेन जी की पावन जयंती पर उन्हें सादर नमन और आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! महाराजा अग्रसेन के समतामूलक विचार और समरस दृष्टि समाज के लिए आलोक-पुंज हैं। मानवता के प्रेरणा-पुरुष के रूप में वे सदैव स्मरणीय रहेंगे।

Related Articles

Back to top button