शिक्षक दिवस के अवसर पर जीआरडी एकेडमी में आयोजित किया गया कार्यक्रम

इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन एवं शिक्षक दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।

देहरादून। जीआरडी एकेडमी प्रेमनगर में ‘शिक्षक दिवस’ के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिक्षक दिवस पर स्कूलों में सरकारी अवकाश के कारण विद्यालय में ‘शिक्षक दिवस’ एक दिन पहले हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी कक्षाओं को सजाया और विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुईं जीआरडी डिग्री कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. प्रियंका ने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, शिक्षक दिवस सिर्फ एक दिन मनाने की चीज नहीं है, विद्यार्थियों को प्रतिदिन अपने गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए और उनके दिये गए निर्देशों का पालन करना चाहिए, ये सभी विद्यार्थियों का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं, वहीं अभिभावकों का भी इसमें महत्वपूर्ण योगदान होता है शिक्षा और संस्कार जब साथ मिलकर चलते हैं तभी एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण होता है जिसकी हम कल्पना करते हैं। बच्चों को सही शिक्षा व मार्ग दर्शन देना सभी शिक्षकों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम के दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए जीआरडी एकेडमी के प्रधानाचार्य शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने कहा, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को देशभर में ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। शिक्षक दिवस का उद्देश्य शिक्षकों के ज्ञान, नेतृत्व और समाज सेवा का सम्मान करना है। भारत में गुरु को बहुत ऊंचा दर्जा दिया गया है। भगवान से भी ऊपर शिक्षक को माना जाता है। उन्होंने कहा कि हमें गुरुजनों के साथ ही सभी का सम्मान करना चाहिए।

इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन एवं शिक्षक दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के विद्यार्थियों ने नृत्य, गायन एवं कविता पाठ आदि विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत कर मंत्र मुग्ध कर दिया। इस दौरान स्कूल के बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था।

कार्यक्रम में सारिका डंग, सिमरन, मानसी, रश्मी, नीलम, सलोनी, मनीषा, शिवानी, प्रतीक्षा एवं मनीष आदि शिक्षकगण एवं स्कूल के कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button