आपदा पीड़ितों की मदद को आगे आईं मैडम रजनी रावत, सीएम को सौंपी सहायता राशि
रजनी रावत का यह योगदान निश्चित रूप से अन्य जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों को भी प्रेरित करेगा कि वे आगे बढ़कर आपदा प्रभावित लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाएँ।

देहरादून। उत्तराखंड सरकार में समाज कल्याण योजनाएँ अनुश्रवण समिति की उपाध्यक्ष, मैडम रजनी रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ₹11,00,000 (ग्यारह लाख रुपये) की सहयोग राशि एवं अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु प्रदान किया।
यह राशि हाल ही में धराली (जनपद उत्तरकाशी) एवं थराली (जनपद चमोली) क्षेत्र में आई भीषण प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों की सहायता हेतु दी गई है। इस आपदा ने कई लोगों के घर, आजीविका और संपत्ति छीन ली, जिससे वहाँ के स्थानीय निवासियों को गहरी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
मैडम रजनी रावत जी ने इस अवसर पर कहा कि “आपदा के इस कठिन समय में राज्य सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से पीड़ितों तक सहायता पहुँचाई जा रही है। मेरा यह प्रयास केवल एक छोटा सा योगदान है, ताकि उत्तराखंड की जनता को यह महसूस हो सके कि उनकी पीड़ा हमारी पीड़ा है।”
उन्होंने आगे कहा कि समाज के हर वर्ग को इस विकट परिस्थिति में आगे आकर सहयोग करना चाहिए। आपदा पीड़ितों को न केवल आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है, बल्कि भावनात्मक संबल और सामाजिक एकजुटता की भी ज़रूरत है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस सहयोग हेतु आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “उत्तराखंड सरकार आपदा पीड़ितों के पुनर्वास और राहत कार्यों को पूरी गंभीरता से चला रही है। राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रभावित परिवारों तक तुरंत सहायता पहुँचे और उनके जीवन को शीघ्र सामान्य बनाया जा सके।”
यह उल्लेखनीय है कि हाल की प्राकृतिक आपदा ने उत्तरकाशी और चमोली जनपदों में जनजीवन को गहराई से प्रभावित किया है। राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहे हैं और राज्य सरकार लगातार हालात पर नज़र बनाए हुए है।
रजनी रावत का यह योगदान निश्चित रूप से अन्य जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों को भी प्रेरित करेगा कि वे आगे बढ़कर आपदा प्रभावित लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाएँ।