उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने चमोली के थराली क्षेत्र में बादल फटने की घटना पर जताया अफ़सोस

समाजसेवी भावना पांडे ने कहा, उत्तराखंड के थराली क्षेत्र में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना हृदय विदारक है। भगवान बदरी विशाल जी से इस दुर्घटना में प्रभावित लोगों के सकुशल होने की प्रार्थना करती हूं।

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध जनसेवी भावना पांडे ने जनपद चमोली के थराली क्षेत्र में बादल फटने से आयी भीषण आपदा पर अफसोस जताया है। उन्होंने इस त्रासदी से प्रभावित हुए लोगों के प्रति गहरा दु:ख व संवेदना व्यक्त की।

उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा, जनपद चमोली के थराली क्षेत्र में देर रात बादल फटने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई। थराली क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। थराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं। साथ ही सभी आपदा प्रभावित लोगों की कुशलता की कामना करती हूं।

समाजसेवी भावना पांडे ने कहा, उत्तराखंड के थराली क्षेत्र में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना हृदय विदारक है। भगवान बदरी विशाल जी से इस दुर्घटना में प्रभावित लोगों के सकुशल होने की प्रार्थना करती हूं। उन्होंने केन्द्र व प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि आपदा प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाई जाए एवं इस त्रासदी में लापता हुए लोगों को तलाशने में कोई लापरवाही ना बरती जाए।

बता दें कि उत्तराखंड के चमोली जिले में शुक्रवार की आधी रात बादल फटने से भारी तबाही मची है। चमोली जिले के थराली क्षेत्र सहित आसपास के गांवों में आधी रात को बादल फटने की घटना के बाद घरों और बाजारों में मलबा भर गया, जिससे त्राहिमाम मचा है। नगर पंचायत थराली के कोटड़ीप में दुकानों और मकानों को नुकसान होने के साथ ही गाड़िया मलबे में दबी हुई हैं। इसके साथ ही तहसील मुख्यालय राड़ीबगड़ में उपजिलाधिकारी आवास के भीतर तक मलबा घुस गया, नगर पंचायत अध्यक्ष के आवास और राड़ीबगड़ के कई घरों में मलबे से नुकसान हुआ है। वहीं कई बाइक और अन्य वाहन मलबे की चपेट में हैं। घटना के बाद से ही लोग दहशत में हैं। भारी बारिश के बीच लोगों ने घरों से भागकर सुरक्षित स्थानों पर जाकर अपनी जान बचाई।

Related Articles

Back to top button