समस्त देशवासियों को ‘अन्तरराष्ट्रीय युवा दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं : भावना पांडे

समाजसेवी भावना पांडे ने कहा कि प्रतिवर्ष 12 अगस्त को ‘अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस’ मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए जागरूक करना है।

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने ‘अन्तरराष्ट्रीय युवा दिवस’ के अवसर पर समस्त देशवासियों, विशेष तौर पर देश के युवाओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा- विश्व में सर्वाधिक युवाओं वाले हमारे राष्ट्र हिन्दुस्तान के प्रत्येक नौजवान एवं आप सभी को ‘अन्तरराष्ट्रीय युवा दिवस’ की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।

समाजसेवी भावना पांडे ने कहा कि प्रतिवर्ष 12 अगस्त को ‘अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस’ मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश का युवा उस देश के विकास का सशक्त आधार होता है, लेकिन जब यही युवा अपनी सामाजिक और राजनैतिक जिम्मेदारियों को भूलकर विलासिता के कार्यों में अपना समय नष्ट करता है, तब देश बर्बादी की ओर अग्रसर होने लगता है।

राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि युवाओं की ताकत, अपार क्षमता और जीवन शक्ति पूरी दुनिया की साझी संपदा है। युवा ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देने की आवश्यकता है। युवा वह है, जिसके पैरों में गति, सीने में आग और आंखों में सपने होते हैं। युवा जो ठान ले, उसे पूरा करके दिखाता है। आइए, इस अवसर पर ‘आत्मनिर्भर भारत-समर्थ भारत-आधुनिक भारत’ की निर्माण-यात्रा को और अधिक सशक्त-समृद्ध करने में अपना योगदान देने हेतु सकंल्पित हों।

Related Articles

Back to top button