समस्त देशवासियों को पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं : भावना पांडे
समाजसेवी भावना पांडे ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार के पावन अवसर पर शिवजी से प्रार्थना करते हुए कहा कि देवों के देव भगवान महादेव सभी पर अपनी कृपा बरसाएं, सभी का जीवन खुशहाल करें, सभी को निरोगी रखें एवं सम्पूर्ण विश्व का कल्याण करें यही कामना है।

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा- भगवान भोलेनाथ के प्रिय, पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। सावन का सोमवार शिव पूजा के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन माना जाता है। सावन सोमवार पर देश के तमाम शिव मंदिरों में हर-हर महादेव, ओम् नमः शिवाय के जयकारे गूंज रहे होते हैं। श्रावण सोमवार को शिव का जलाभिषेक करने पर महादेव बहुत प्रसन्न होते हैं एवं साधक की हर मनोकामना पूर्ण करते हैं।
समाजसेवी भावना पांडे ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार के पावन अवसर पर शिवजी से प्रार्थना करते हुए कहा कि देवों के देव भगवान महादेव सभी पर अपनी कृपा बरसाएं, सभी का जीवन खुशहाल करें, सभी को निरोगी रखें एवं सम्पूर्ण विश्व का कल्याण करें यही कामना है।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा- श्रावण मास की शुरूआत के साथ ही उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा भी प्रारम्भ हो चुकी है। देशभर से शिवभक्त कांवड़िये गंगा जी का पवित्र जल अपनी कांवड़ में भरने के लिए धर्मनगरी हरिद्वार आ रहे हैं। इस दौरान कुछ कांवड़ियों द्वारा तोड़फोड़ व उत्पात माचने की खबरें भी समाने आई हैं, वाकई ये बेहद दुखद है। जनसेवी भावना पांडे ने हरिद्वार आने वाले सभी कांवड़ियों से अनुरोध करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान संयम बनाये रखें और धैर्य के साथ अपनी कांवड़ यात्रा पूर्ण करें। कुछ लोगों की गलती की वजह से सभी कांवड़िये बदनाम हो रहे हैं और पवित्र कांवड़ यात्रा का अपमान हो रहा है। कृपया ऐसा कोई कार्य न करें जिससे किसी को नुकसान हो और धार्मिक आस्था प्रभावित हो। भगवान भोलेनाथ आप सभी पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखें।