वंशिका सोनकर ने नदियों के किनारे बसे लोगों से विशेषतौर पर सतर्क रहने की अपील की

पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा कि मौसम विज्ञान विभाग ने प्रदेश में अतिवृष्टि एवं बाढ़ के खतरे को लेकर चेतावनी जारी की है। ऐसे में नदियों का जलस्तर बढ़ जायेगा और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी। वंशिका सोनकर ने नदियों के किनारे रहने वाले लोगों से विशेषतौर पर सतर्क रहने की अपील की।

देहरादून। युवा भाजपा नेत्री, प्रसिद्ध समाजसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की नगर निगम पार्षद वंशिका सोनकर ने उत्तराखंड में हो रही भारी वर्षा को लेकर चिंता व्यक्त की। मौसम के बदले मिज़ाज़ को देख उन्होंने उत्तराखंड आने वाले समस्त श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों से सावधानी बरतने व सतर्क रहने की अपील की है।

समाजसेवी वंशिका सोनकर ने कहा कि राजधानी देहरादून समेत प्रदेशभर में मौसम का मिज़ाज़ बिगड़ा हुआ है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही भारी वर्षा की वजह से जगह-जगह भूस्खलन एवं मार्ग बाधित होने की सूचनाएं मिल रही हैं। वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश में कईं जगहों पर भारी वर्षा होने के अनुमान को लेकर अलर्ट जारी किया है।

भाजपा नेत्री वंशिका सोनकर ने कहा कि प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश के कारण क़ई स्थानों पर भूस्खलन और यातायात अवरुद्ध होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसे में लोगों से आग्रह है कि वे एहतियात बरतें और संयम व सावधानी से काम लें। भारी वर्षा के मद्देनजर, यदि आवश्यक न हो तो फ़िलहाल पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा स्थगित कर दें। भारी बरसात में यात्रा न करें और सुरक्षित स्थानों पर ठहर जाएं।

पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा कि मौसम विज्ञान विभाग ने प्रदेश में अतिवृष्टि एवं बाढ़ के खतरे को लेकर चेतावनी जारी की है। ऐसे में नदियों का जलस्तर बढ़ जायेगा और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी। वंशिका सोनकर ने नदियों के किनारे रहने वाले लोगों से विशेषतौर पर सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने अपने वार्ड में बिंदाल नदी के किनारे बसे लोगों से खास तौस पर सावधान रहने का अनुरोध किया एवं किसी भी आपातकाल की स्थिति में उनसे संपर्क करने का निवेदन किया। उन्होंने कहा, ध्यान रहे सावधानी से ही बचाव संभव है। सावधान रहें, सुरक्षित रहें।

Related Articles

Back to top button