आचार्य विनोबा भावे की जयंती एवं महादेवी वर्मा की पुण्यतिथि पर नमन: डॉ. अभिनव कपूर
डॉ. अभिनव कपूर ने कहा, महान कवयित्री, छायावाद युग की प्रमुख स्तंभ, नारी चेतना की अग्रदूत, 'पद्म विभूषण' महादेवी वर्मा की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने ‘भारत रत्न’ आचार्य विनोबा भावे की जयंती एवं ‘पद्म विभूषण’ महादेवी वर्मा की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें सादर नमन कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया।
इस अवसर पर अपने संदेश में डॉ. अभिनव कपूर ने कहा, भूदान आंदोलन के प्रणेता, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, ‘भारत रत्न’ आचार्य विनोबा भावे की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! समाज के उत्थान एवं कल्याण के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया, उनका सादगी व शुचितापूर्ण जीवन जन-जन के लिए पाथेय है।
शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने महादेवी वर्मा की पुण्यतिथि पर उनका स्मरण करते हुए कहा, महान कवयित्री, छायावाद युग की प्रमुख स्तंभ, नारी चेतना की अग्रदूत, ‘पद्म विभूषण’ महादेवी वर्मा की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! आपकी कालजयी रचनाओं ने संवेदना को स्वर, संघर्ष को अभिव्यक्ति और नारी चेतना को नई दिशा दी। आपका कृतित्व सभी को जीवनपर्यंत प्रेरित एवं प्रोत्साहित करता रहेगा।