हरिद्वार में हुई दुर्घटना में श्रद्धालुओं के निधन पर भावना पांडे ने व्यक्त किया गहरा दुख

राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस हादसे में मृत व्यक्तियों के शोक संतप्त परिजनों की सरकार पूर्ण सहायता करे एवं घायलों के समुचित उपचार व देखरेख की पूर्ण व्यवस्था की जाए।

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आन्दोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने हरिद्वार स्थित श्री मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में श्रद्धालुओं के निधन व घायल होने पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर कईं सवाल भी उठाये।

उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने हरिद्वार की घटना पर शोक प्रकट करते हुए कहा- हरिद्वार स्थित श्री मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में श्रद्धालुओं के निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक और मन को व्यथित करने वाला है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और सभी घायल श्रद्धालुओं को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस हादसे में मृत व्यक्तियों के शोक संतप्त परिजनों की सरकार पूर्ण सहायता करे एवं घायलों के समुचित उपचार व देखरेख की पूर्ण व्यवस्था की जाए। सरकार को चाहिए की इस घटना के कारणों की गहनता से पड़ताल की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं घटित न हों।

समाजसेवी भावना पांडे ने कहा- उत्तराखंड देवों की भूमि है जहां प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालुगण धार्मिक स्थलों के दर्शन करने आते हैं। हम स्वयं ही श्रद्धालुओं को उत्तराखंड आने के लिए आमंत्रित करते हैं किन्तु कहीं न कहीं उनकी सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। हरिद्वार के श्री मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना इसी का उदाहरण है। सरकार को चाहिए कि देवभूमि आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। सिर्फ यात्रियों के बढ़ते आंकड़ों को दर्शाकर वाहवाही बटोरने से कुछ नहीं होगा, उन्हें उचित सुविधाएं और सुरक्षा भी मुहैया करवानी होगी। तभी ऐसी घटनाओं से बचा जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button