राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे ने दी ‘राष्ट्रीय झण्डा अंगीकरण दिवस’ की शुभकामनाएं
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा- आज ही के दिन हमारे देश के संविधान द्वारा तिरंगे को राष्ट्रीय ध्वज के रूप में अंगीकार किया गया था। मां भारती की सेवा के लिए अप्रतिम ऊर्जा और प्रेरणा देने वाला तिरंगा प्रत्येक भारतवासी के लिए आन-बान-शान का प्रतीक है।

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आन्दोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने ‘राष्ट्रीय झण्डा अंगीकरण दिवस’ के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे ने कहा- समस्त देशवासियों को ‘राष्ट्रीय झण्डा अंगीकरण दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। एकता, अखंडता एवं बलिदान का प्रतीक हमारा राष्ट्रीय ध्वज “तिरंगा” हम सभी को मातृभूमि की सेवा में निरंतर समर्पित रहने की प्रेरणा देता है।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा- आज ही के दिन हमारे देश के संविधान द्वारा तिरंगे को राष्ट्रीय ध्वज के रूप में अंगीकार किया गया था। मां भारती की सेवा के लिए अप्रतिम ऊर्जा और प्रेरणा देने वाला तिरंगा प्रत्येक भारतवासी के लिए आन-बान-शान का प्रतीक है।
उन्होंने कहा- हिमालय की चोटियों से हिन्द महासागर की लहरों तक, कश्मीर की घाटियों से कन्याकुमारी की धाराओं तक ‘तिरंगा’ 140 करोड़ भारतीयों की आत्मा, अस्मिता, अखंडता और एकात्मता की गौरवमयी पहचान है। हम सभी इसके सम्मान की रक्षा हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध और संकल्पित हैं। आइए, इस पावन अवसर पर देश की सेवा के लिए अपने नागरिक कर्तव्यों के निर्वहन और अधिकारों के संरक्षण का संकल्प लें।