अमर बलिदानी मंगल पांडे जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन : वंशिका सोनकर
युवा भाजपा नेत्री वंशिका सोनकर ने कहा- मंगल पांडे जी का साहस, बलिदान और राष्ट्रप्रेम, भारत की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक अस्मिता के संरक्षण का प्रेरणास्तंभ है।

देहरादून। युवा भाजपा नेत्री, प्रसिद्ध समाजसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की नगर निगम पार्षद वंशिका सोनकर ने प्रथम स्वाधीनता संग्राम के अग्रदूत, विदेशी सत्ता के विरुद्ध विद्रोह का शंखनाद करने वाले, माँ भारती के अमर सपूत शहीद मंगल पांडे की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने सदेश में पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत, अमर बलिदानी मंगल पांडे जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन! माँ भारती की स्वाधीनता, धर्म की रक्षा और धरा की गरिमा हेतु उनका सर्वोच्च बलिदान, स्वतंत्रता की चेतना का प्रथम शंखनाद था।
युवा भाजपा नेत्री वंशिका सोनकर ने कहा- मंगल पांडे जी का साहस, बलिदान और राष्ट्रप्रेम, भारत की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक अस्मिता के संरक्षण का प्रेरणास्तंभ है। उनकी अमर क्रांति-ज्योति युगों-युगों तक हर भारतीय के हृदय में राष्ट्रसेवा का दीप जलाती रहेगी।