उत्तराखंड में हो रहे हादसों पर जनसेवी भावना पांडे ने जताया गहरा दुःख
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा, उत्तराखंड सरकार से अनुरोध है कि मृतकों के परिवारों को समुचित आर्थिक सहायता प्रदान करें और सभी घायलों के समुचित उपचार हेतु आवश्यक प्रबंध किए जाएं, साथ ही उनकी आजीविका हेतु उन्हें पर्याप्त आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाए।

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने देवभूमि उत्तराखंड में हो रहे हादसों और प्राकृतिक आपदाओं को लेकर गहरा दुख प्रकट किया है। वहीं उन्होंने पिथौरागढ़ जिले में वाहन दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति शोक संवेदना भी व्यक्त की।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा, बरसात के मौसम में उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में इन दिनों जगह-जगह प्रकृति क़हर बरपा रही है। राज्य के कईं क्षेत्रों से भूधसाव, भूस्खलन एवं पहाड़ों से मलबा आने के कारण मार्गों के अवरुद्ध होने की सूचनाएं मिल रही हैं। वहीं नदी-नाले भी उफान पर हैं। उन्होंने पहाड़ के संवेदनशील क्षेत्रों एवं नदियों के किनारे बसे लोगों के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए सभी लोगों से सतर्क रहने व सावधानी बरतने का आग्रह किया।
समाजसेवी भावना पांडे ने पिथौरागढ़ जिले में वाहन दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति शोक जताया है। उन्होंने कहा, पिथौरागढ़ जिले के मुवानी (थल) क्षेत्र में मुवानी से बोकटा गांव जा रही मैक्स जीप के अनियंत्रित होकर नदी में गिरने से आठ लोगों की अकस्मात मृत्यु का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं सभी मृतकों के परिजनों तक अपनी शोक संवेदना संप्रेषित करती हूं।
उन्होंने कहा, उत्तराखंड सरकार से अनुरोध है कि मृतकों के परिवारों को समुचित आर्थिक सहायता प्रदान करें और सभी घायलों के समुचित उपचार हेतु आवश्यक प्रबंध किए जाएं, साथ ही उनकी आजीविका हेतु उन्हें पर्याप्त आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाए।
जनसेवी भावना पांडे ने कहा, इस भीषण हादसे में घायल हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से प्रार्थना करती हूं। भगवान सभी दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं उनके परिजनों को इस असीम दु:ख को सहन करने की क्षमता प्रदान करें।