जीआरडी एकेडमी में विद्यार्थियों को प्रदान की जाती है बेहतरीन शिक्षा : डॉ. अभिनव कपूर
डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि जीआरडी एकेडमी में छात्रों को शिक्षा के साथ ही खेलकूद एवं विभिन्न प्रकार की गतिविधियां भी करवाई जाती हैं।

देहरादून। जीआरडी एकेडमी यहाँ अध्ययनरत विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा व बेहतरीन सुविधाएं प्रदान कर रहा है। ये कहना है जीआरडी एकेडमी के प्रधानाचार्य एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर का।
मीडिया से वार्ता के दौरान जीआरडी एकेडमी के प्रधानाचार्य डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि उनके विद्यालय में प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों को बेहतरीन शिक्षा प्रदान की जाती है। प्रेमनगर के केहरी गाँव स्थिति जीआरडी एकेडमी, जीआरडी कॉलेज के साथ ही स्थापित है। यहाँ पढ़ने वाले सभी बच्चों को स्कूल की ओर से बेहतर शिक्षा व सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं।
डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि जीआरडी एकेडमी में छात्रों को शिक्षा के साथ ही खेलकूद एवं विभिन्न प्रकार की गतिविधियां भी करवाई जाती हैं, जिससे उनका मानसिक व शारीरिक विकास बेहतर तरीके से हो सके। साथ ही छोटे बच्चों की सुरक्षा व सभी जरूरतों का विशेषतौर पर ध्यान रखा जाता है।
उन्होंने कहा कि विद्यालय के कुशल शिक्षकों एवं कर्मठ कर्मचारियों के द्वारा विद्यार्थियों को उनकी रुचि के अनुसार बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया जाता है, जिससे भविष्य में आगे बढ़कर वे बेहतर इंसान बन सकें एवं जीवन में महान व बेहतरीन कार्य कर अपना व अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सकें।