प्रसिद्ध एवं पवित्र अमरनाथ यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं : भावना पांडे

जनसेवी भावना पांडे ने कहा- श्रद्धा, साधना और शिवभक्ति से ओत-प्रोत, सनातन परंपरा की जीवंत प्रतीक श्री अमरनाथ यात्रा आज से आरंभ हो रही है। समस्त भक्तगण को हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं!

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध जनसेवी भावना पांडे ने प्रसिद्ध एवं पवित्र अमरनाथ यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर समस्त देशवासियों व सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा- पवित्र श्री अमरनाथ यात्रा के शुभारंभ पर सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। बाबा बर्फानी के दर्शन से जुड़ी यह पुण्य यात्रा शिवभक्तों को आस्था, शक्ति और शांति से भर देती है। बाबा बर्फानी की कृपा से सभी श्रद्धालुओं के लिए यह यात्रा सुरक्षित, सुखद और कल्याणकारी हो। जय बाबा बर्फानी!

जनसेवी भावना पांडे ने कहा- श्रद्धा, साधना और शिवभक्ति से ओत-प्रोत, सनातन परंपरा की जीवंत प्रतीक श्री अमरनाथ यात्रा आज से आरंभ हो रही है। संपूर्ण सृष्टि के लिए कल्याण को सुनिश्चित करती इस पुण्यमयी यात्रा पर प्रस्थान कर रहे समस्त भक्तगण को हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं! बाबा बर्फानी के दिव्य दर्शन का परम सौभाग्य सभी श्रद्धालुओं के जीवन को मंगलमय बनाए। जय बाबा अमरनाथ!

Related Articles

Back to top button