वार्ड की जनता को राहत पहुंचाने के सभी प्रयास कर रही हैं पार्षद वंशिका सोनकर

पार्षद वंशिका सोनकर का कहना है कि वे अपने वार्ड की जनता को राहत पहुंचाने के सभी प्रयास कर रही हैं। इंदिरा कॉलोनी वार्ड का विकास करना ही उनका लक्ष्य है।

देहरादून। युवा भाजपा नेत्री, प्रसिद्ध समाजसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की नगर निगम पार्षद वंशिका सोनकर अपने वार्ड में लगातार जनहित से जुड़े कार्य करवा रही हैं। वे अपने वार्ड के विकास में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही हैं।

अपने इसी प्रयास के चलते पार्षद वंशिका सोनकर ने इंदिरा कॉलोनी वार्ड में स्ट्रीट लाइट की समस्या को दूर किया और सड़कों के किनारे खड़े बिजली के खंभों पर स्ट्रीट लाइट लगवाने का कार्य करवाया।

इंदिरा कॉलोनी की पार्षद वंशिका सोनकर ने वार्ड की जनता की समस्या को हल करते हुए वार्ड संख्या 18 में कईं जगहों पर ख़राब हो चुकी स्ट्रीट लाइटों को बदलकर नईं लाइटों को लगवाया।

पार्षद वंशिका सोनकर का कहना है कि वे अपने वार्ड की जनता को राहत पहुंचाने के सभी प्रयास कर रही हैं। इंदिरा कॉलोनी वार्ड का विकास करना ही उनका लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि वे वार्ड के विकास को लेकर कईं महत्वपूर्ण योजनाओं पर कार्य कर रही हैं, जिन्हें जल्द ही शुरू किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button