समस्त देशवासियों को भगवान श्री जगन्नाथ जी की पावन रथ यात्रा की हार्दिक बधाई: भावना पांडे
भावना पांडे ने कहा- पुरीधाम के स्वामी, भक्तों के नाथ- भगवान श्री जगन्नाथ जी करुणा, प्रेम और भक्ति के प्रतीक हैं। उनकी रथ यात्रा विश्वभर में श्रद्धा और उत्सव का अद्भुत संगम है।

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध जनसेवी भावना पांडे ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की पावन रथ यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर समस्त देशवासियों व श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस पावन अवसर पर जारी अपने संदेश में उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा- महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की पावन रथ यात्रा के शुभारंभ की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह मंगलमयी रथ यात्रा आप सभी के जीवन में सुख-शांति, समृद्धि, सेवा और सद्भाव का संचार करे, भगवान श्री जगन्नाथ जी से यही प्रार्थना है।
जनसेवी भावना पांडे ने कहा- महाप्रभु भगवान श्री जगन्नाथ जी सबके जीवन को सुख, समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य एवं भक्ति भाव के आशीर्वाद से अभिसिंचित करें। महाप्रभु की यह रथ यात्रा सम्पूर्ण सृष्टि के लिए सुख, शांति और खुशहाली का कारक बनें। भगवान जगन्नाथ जी की कृपा सम्पूर्ण सृष्टि पर बनी रहे। सभी का जीवन शांति, समृद्धि व आरोग्यता से परिपूर्ण हो।
भावना पांडे ने कहा- पुरीधाम के स्वामी, भक्तों के नाथ- भगवान श्री जगन्नाथ जी करुणा, प्रेम और भक्ति के प्रतीक हैं। उनकी रथ यात्रा विश्वभर में श्रद्धा और उत्सव का अद्भुत संगम है। भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ भक्तों को दर्शन देकर उनका जीवन धन्य करते हैं। चलो, इस पावन दिन पर उनके चरणों में अपना मन अर्पित करें। जय जगन्नाथ!