उत्तराखंड में लगातार बढ़ता जा रहा है भूमाफियाओं का दबदबा : भावना पांडे

जनसेवी भावना पांडे ने मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में तेजी से पनपते जा रहे भूमाफियाओं पर नकेल कसने के लिए धामी सरकार कठोर क़दम उठाए।

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध जनसेवी भावना पांडे ने उत्तराखंड में लगातार पैर पसार रहे भूमाफियाओं को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने प्रदेश में बढ़ते जा रहे भूमाफिया को लेकर राज्य की धामी सरकार पर भी सवाल खड़े किये हैं।

भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड में लगातार भूमाफियाओं का दबदबा बढ़ता जा रहा है। इन भूमाफियाओं के हौंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि ये प्रदेश की सरकारी जमीनों, नदियों, जंगलों व श्मशान की भूमि तक को नहीं छोड़ रहे हैं। वाकई ये सब काफी हैरान करने वाला है, क्योंकि ये सारा गन्दा खेल भूमाफिया खुलेआम सरकार की नाक के नीचे रहकर खेल रहे हैं।

भावना पांडे ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कही न कहीं इन भूमाफियाओं को सरकार के मंत्रियों और नेताओं का संरक्षण प्राप्त है। बगैर नेताओं की मिलीभगत के भूमाफियाओं के द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे नहीं किये जा सकते।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के राज में भूमाफिया बैखोफ होकर सरकारी जमीनों को खुर्द-बुर्द करने में लगे हैं। उन्होंने धामी सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार तत्काल नींद से जागे और सरकारी जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जों का तत्काल संज्ञान ले। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में तेजी से पनपते जा रहे भूमाफियाओं पर नकेल कसने के लिए धामी सरकार कठोर क़दम उठाए।

Related Articles

Back to top button