जनता से किये अपने वादे को निभाने की पूरी ईमानदार कोशिश कर रही हैं पार्षद वंशिका सोनकर

निकाय चुनाव में अपने प्रचार के दौरान वंशिका सोनकर ने वार्ड की जनता से वादा किया था कि यदि वे इंदिरा कॉलोनी वार्ड की पार्षद बनीं तो यहाँ तेजी से विकास कार्य करवाएंगी।

देहरादून। इंदिरा कॉलोनी वार्ड के पूर्व पार्षद अजय सोनकर की पुत्री एवं वार्ड संख्या 18 की पार्षद वंशिका सोनकर को अपना पदभार संभाले हुए अभी कुछ वक़्त ही गुज़रा है और इस बीते कम समय में ही उन्होंने अपने इरादे स्पष्ट कर दिये हैं कि वे सिर्फ हाथ पे हाथ रखकर बैठने नहीं, बल्कि जनता की सेवा करने और वार्ड का तेजी से विकास करने आई हैं।

इंदिरा कॉलोनी वार्ड में विकास करवाने के लिए उन्होंने अपने स्तर से सभी प्रयास तेज कर दिये हैं। चाहे वार्ड में कूड़े के निस्तारण की समस्या हो या फिर सीवरेज की सफाई की समस्या हो, वे सभी समस्याओं का एक-एक करके निवारण कर रही हैं।

वहीं वार्ड के भोर का तारा स्कूल के निकट पानी की आपूर्ति सुचारू करवाने के लिए पार्षद वंशिका सोनकर ने पानी की नई पाइप लाइन बिछवाने का कार्य प्रारंभ करवाया, जिससे लोगों को पानी की समस्या से ना जूझना पड़े। वे इस कार्य पर लगातार नज़र बनाये हुए हैं और मौके पर जाकर नियमित कार्य का निरीक्षण कर, कार्य जल्दी करने का निर्देश भी दे रही हैं।

बता दें कि निकाय चुनाव में अपने प्रचार के दौरान वंशिका सोनकर ने वार्ड की जनता से वादा किया था कि यदि वे इंदिरा कॉलोनी वार्ड की पार्षद बनीं तो यहाँ तेजी से विकास कार्य करवाएंगी। अब वे पार्षद बन चुकी हैं और जनता से किये अपने वादे को निभाने की पूरी ईमानदार कोशिश कर रही हैं। वाकई इस कार्य के लिए पार्षद वंशिका सोनकर की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम ही है।

Related Articles

Back to top button