केदारनाथ उपचुनाव में होगी बीजेपी की सबसे बड़ी जीत : अजय सोनकर

वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा कि केदारनाथ में पार्टी कार्यकर्ता बूथ एवं पन्ना स्तर पूरी सक्रियता से प्रचार अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं।

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने केदारनाथ विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में भाजपा की अब तक की सबसे बड़ी जीत का दावा किया है।

वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा कि केदारनाथ में पार्टी कार्यकर्ता बूथ एवं पन्ना स्तर पूरी सक्रियता से प्रचार अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं। बीजेपी का लक्ष्य स्पष्ट मतदान प्रतिशत में वृद्धि करते हुए अब तक के सर्वाधिक अंतर से जीत हासिल करना है।

भाजपा करनपुर मंडल के कोषाध्यक्ष अजय सोनकर ने केदारनाथ उपचुनाव में अब तक की सबसे बड़ी जीत का दावा करते हुए कहा, जनसंख्या की दृष्टि से केदारनाथ विधानसभा मातृशक्ति प्रमुख सीट है और जब से यह सीट अस्तित्व में आई है भाजपा ने हमेशा वहां मातृशक्ति को ही पार्टी उम्मीदवार के रूप में प्रतिनिधित्व दिया है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार द्वारा राज्य में महिलाओं के उत्थान एवं सम्मान के लिए किए गए महत्वपूर्ण कार्यों एवं स्वर्गीय शैला रानी रावत और श्रीमती आशा नौटियाल की सक्रियता व छवि का लाभ बीजेपी को इस उपचुनाव में मिलने वाला है।

Related Articles

Back to top button