अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना पर राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने व्यक्त किया शोक
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने मृतकों की आत्मा की शांति एवं उनके शोकाकुल परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में असीम कष्ट सहन करने की क्षमता प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध जनसेवी भावना पांडे ने अल्मोड़ा जिले के सल्ट तहसील में मार्चुला के पास कूपी में हुई भीषण बस दुर्घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है। देवभूमि की बेटी भावना पांडे ने बस दुर्घटना के मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।
बीते सोमवार को अल्मोड़ा जिले के सल्ट तहसील में मार्चुला के पास कूपी में हुई भीषण बस दुर्घटना में 36 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई तथा 26 लोग घायल हो गए। इस दुःखद घटना पर शोक प्रकट करते हुए उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने मृतकों की आत्मा की शांति एवं उनके शोकाकुल परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में असीम कष्ट सहन करने की क्षमता प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की।