दुनिया की प्रगति व उन्नति के लिए जनसंख्या का नियंत्रित होना है आवश्यक : अजय सोनकर

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने ‘विश्व जनसंख्या दिवस’ के अवसर पर आमजन को जागरूक करने हेतु विशेष संदेश दिया है।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- देश और दुनिया की प्रगति एवं उन्नति के लिए जनसंख्या का नियंत्रित होना परम आवश्यक है। जनसंख्या विस्फोट से होने वाले खतरे को समझकर हमें राष्ट्र के साथ-साथ विश्व के कल्याण के लिए मंथन करना होगा और जगत के मंगल एवं शुभत्व के लिए संकल्पित प्रयास करना होगा।

पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर ने सभी से अपील करते हुए कहा कि आइए, आज विश्व जनसंख्या दिवस पर जनसंख्या के मुद्दों की तात्कलिकता और महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार के साथ खड़े हों और समाज में जागरुकता फैलाएं।

Related Articles

Back to top button