मशहूर ब्रैंड्स के विज्ञापनों में नज़र आ रहीं चाहत सिंह राजावत

चाहत हाल ही में "वेल्यू प्लस" और "फ्लॉवर औरा डॉटकॉम" नामक मशहूर कंपनियों के  विज्ञापनों में नज़र आईं। ये दोनों विज्ञापन इन दिनों इंटरनेट और टेलीविजन पर खूब नज़र आ रहे हैं।

देहरादून। बॉलीवुड की मशहूर कलाकार एवं देहरादून निवासी चाहत सिंह राजावत ने अपने अभिनय की क्षमता से न सिर्फ उत्तराखंड फ़िल्म इंडस्ट्री बल्कि बॉलीवुड में भी एक अलग पहचान बनाई है। इसी वजह से आज देहरादून से लेकर मुंबई तक चाहत के अभिनय का जलवा छाया हुआ है।

बहुत छोटी सी उम्र में एक्टिंग की दुनिया में बड़ा नाम कमाने वाली उत्तराखंड की बेटी चाहत आज किसी परिचय की मौहताज नहीं हैं। उनकी लोकप्रियता का आलम ये है कि आज उनके पास छोटी-बड़ी कईं फिल्मों के ऑफर्स आ रहे हैं जिनमें से कईं प्रोजेक्ट्स में वो काम भी कर रहीं हैं।

चाहत हाल ही में “वेल्यू प्लस” और “फ्लॉवर औरा डॉटकॉम” नामक मशहूर कंपनियों के  विज्ञापनों में नज़र आईं। ये दोनों विज्ञापन इन दिनों इंटरनेट और टेलीविजन पर खूब नज़र आ रहे हैं। इन दोनों ही विज्ञापन फिल्मों में चाहत बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं एक बार फिर वे अपनी बेहतरीन अदाकारी से वाहवाही बटोर रही हैं।

गौरतलब है कि इससे पूर्व चाहत सिंह राजावत कईं बॉलीवुड फिल्मों, टीवी धारावाहिकों, म्यूजिक एलबम्स, शार्ट फिल्मों एवं विज्ञापनों में भी नज़र आ चुकी हैं। टी-सीरीज़ की एलबम व ज़ुबिन नौटियाल के लोकप्रिय गीत ‘बेदर्दी से प्यार का’, दूरदर्शन के धारावाहिक “द टेल्स ऑफ लांबा”, लघु फ़िल्म “डाकिनी”, TGX फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फ़िल्म ‘अस्तित्व’ एवं फोर्ड व पारले जी जैसी कईं विज्ञापन फिल्मों समेत चाहत ने बॉलीवुड कईं बड़ी फिल्मों में भी काम किया है, जिनमें तापसी पन्नू व विक्रांत मैसी की फ़िल्म “हसीन दिलरुबा”, “द कश्मीर फाइल्स” एवं “फोरेंसिक” आदि शामिल हैं।

इन विज्ञापनों में नज़र आ रहीं चाहत:

 

Related Articles

Back to top button